आईपीएस अधिकारी की कथित आत्महत्या, सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ ने हरियाणा को सुर्खियों में रखा
आईपीएस अधिकारी की कथित आत्महत्या, सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ ने हरियाणा को सुर्खियों में रखा
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (भाषा) वर्ष 2025 हरियाणा के लिए अशांत घटनाक्रमों से भरा रहा। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की कथित आत्महत्या और दिल्ली कार विस्फोट से जुड़े ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ ने पूरे साल राज्य को राष्ट्रीय सुर्खियों में बनाए रखा। यह वर्ष सत्तारूढ़ भाजपा के लिए चुनावी तौर पर अच्छा रहा।
अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी जीत के बाद भाजपा ने मार्च 2025 में नगर निकाय चुनावों में भी विजय का सिलसिला बरकरार रखा, जबकि चुनावी वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस खाता तक नहीं खोल सकी।
नवंबर में सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ ने कई हफ्तों तक सुर्खियां बटोरीं और प्रशासन को राज्य में हाई अलर्ट घोषित करना पड़ा। इससे एक माह पहले, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की कथित आत्महत्या की घटना ने भी राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी, जिसके कारण तत्कालीन पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को पद से हटा दिया गया।
सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास में 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार (52) ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।
कथित तौर पर आठ पन्नों के अंतिम नोट में उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर ‘जातिगत भेदभाव, सार्वजनिक अपमान और उत्पीड़न’ के आरोप लगाए। उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार ने पति की मौत के एक सप्ताह बाद निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर पोस्टमार्टम की सहमति दी। अमनीत एक आईएएस अधिकारी हैं और हरियाणा सरकार में कार्यरत हैं।
इस बीच, रोहतक साइबर प्रकोष्ठ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने कथित सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
नवंबर में ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के सहयोग से सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। जांच में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों के दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट से जुड़े होने की बात सामने आई। फरीदाबाद जिले के दो गांवों से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी डॉ. मुजम्मिल गनई को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। बाद में इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई।
नवंबर में ही हरियाणा ने दो युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों-रोहतक के हार्दिक राठी (16) और झज्जर के अमन (15) को खो दिया। अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल का लोहे का पोल गिरने से दोनों की मौत हो गई, जिससे राज्य के खेल बुनियादी ढांचे पर सवाल खड़े हुए।
बीतने जा रहे बरस के दौरान अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश के लिए ‘डंकी रूट’ अपनाने वाले, हरियाणा के कई युवाओं को निर्वासित किया गया। मई में पंजाब और हरियाणा के बीच जल विवाद और गहराया, जब हरियाणा ने भाखड़ा बांध से बिना शर्त पानी छोड़े जाने की मांग की। मानसून में भारी बारिश और बाढ़ से कई जिले प्रभावित हुए और मकान गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई।
राजनीतिक मोर्चे पर सितंबर में राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया। कांग्रेस ने कथित वोट चोरी को लेकर नवंबर में राज्यव्यापी आंदोलन चलाया, जबकि भाजपा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। वर्ष के अंत में कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में गिर गया।
साल के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में उड़ान भरी। हिसार के पेटवार गांव के रहने वाले न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। हांसी को हरियाणा का 23वां जिला घोषित किया गया। नवंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत वर्ष समारोह में भाग लिया।
भाषा मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



