अल्लू शिरीष मार्च 2026 में नयनिका से करेंगे विवाह
अल्लू शिरीष मार्च 2026 में नयनिका से करेंगे विवाह
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) तेलुगु अभिनेता अल्लू शिरीष ने सोमवार को बताया कि वह अपनी मंगेतर नयनिका से मार्च 2026 में विवाह करेंगे।
अल्लू शिरीष तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के भाई और प्रख्यात फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे हैं। उन्होंने अपने विवाह की योजना की जानकारी ‘इंस्टाग्राम’ हैंडल पर एक वीडियो के जरिए साझा की।
‘गौरवम’, ‘कोथा जनता’, और ‘श्रीरस्तु शुभमस्तु’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके शिरीष ने कहा कि वह 6 मार्च 2026 को नयनिका से शादी करेंगे। उन्होंने कहा कि छह मार्च को ही उनके भाई अर्जुन ने शादी की थी।
शिरीष की पिछली फिल्म ‘बडी’ थी, जो 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन सैम एंटन ने किया था। फिल्म में गायत्री भारद्वाज, प्रिशा राजेश सिंह और अजमल आमिर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



