सहयोगी दल कांग्रेस को जम्मू में चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : उमर
सहयोगी दल कांग्रेस को जम्मू में चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : उमर
श्रीनगर, 25 सितंबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को जम्मू क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां सीट बंटवारे के समझौते के तहत उसे अधिक सीटें मिली हैं।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि राहुल (गांधी) कश्मीर की एक या दो सीटों पर प्रचार करने के बाद जम्मू पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आखिरकार, कश्मीर में कांग्रेस क्या करती है, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन जम्मू में कांग्रेस क्या करती है, यह महत्वपूर्ण है।’’
वह कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोपोर शहर के दौरे पर टिप्पणी कर रहे थे।
अब्दुल्ला ने कहा कि दुर्भाग्यवश, कांग्रेस ने जम्मू के मैदानी इलाकों में उतना काम नहीं किया है, जितना नेकां उससे अपेक्षा करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन के तहत जम्मू की अधिकांश सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली हैं, लेकिन जम्मू में कांग्रेस का प्रचार अभियान अभी शुरू नहीं हुआ है।’’
नेकां नेता ने कहा, ‘‘अब प्रचार के केवल पांच दिन बचे हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि घाटी में इस एक सीट पर प्रचार करने के बाद, कांग्रेस अपना पूरा ध्यान जम्मू के मैदानी इलाकों पर केंद्रित करेगी।’’
राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर में दो रैलियों – एक जम्मू शहर में और दूसरी उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में – को संबोधित किया।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
अविनाश

Facebook



