Champai Soren Statement: भाजपा में शामिल होने से पहले चंपई सोरेन का बड़ा बयान, कहा – ‘मेरे साथ मेरा बेटा भी बीजेपी में होगा शामिल’
Champai Soren Statement: भाजपा में शामिल होने से पहले चंपई सोरेन का बड़ा बयान, कहा - 'मेरे साथ मेरा बेटा भी बीजेपी में होगा शामिल' Champai Soren son will join BJP
Jharkhand Assembly Elections 2024
Champai Soren son will join BJP: दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले सियासी हलचल काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से नाता तोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। चंपई सोरेने ने भी खुलकर इसे स्वीकार कर लिया है। इसी बीच चंपई सोरेन का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा।
Read More: Yashwant Sinha New Party: चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर नई पार्टी बनाने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, कि “पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा। लेकिन, इसके लिए समय अभी कम है। बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है। भाजपा में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा।”
#WATCH दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “… पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा लेकिन इसके लिए समय अभी कम है… बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में… pic.twitter.com/KC2QLAFgOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
Read More: Kolkata Nabanna Rally Updates: कोलकाता केस पर फूटा छात्रों को गुस्सा, प्रदर्शनकारियों ने तोड़े बैरिकैडिंग, CM ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग
Champai Soren Statement: बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था और घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे। तब से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

Facebook



