अलवर मॉब लिंचिंग, राहुल ने कहा- ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया,जवाब में पीयूष ने बताया नफरत का सौदागर

अलवर मॉब लिंचिंग, राहुल ने कहा- ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया,जवाब में पीयूष ने बताया नफरत का सौदागर

अलवर मॉब लिंचिंग, राहुल ने कहा- ये मोदी का क्रूर ‘न्यू इंडिया,जवाब में पीयूष ने बताया नफरत का सौदागर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 23, 2018 12:17 pm IST

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में गाय ले जा रहे एक मुस्लिम शख्स की पीटपीटकर हत्या के मामले को लेकर राजनीति में उफान आ गया है। विपक्षी दल इसके लिए जहां राजस्थान की वसुंधरा सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार अपने ही शासन वाले राज्यों में इन घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। मामले को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए राजस्थान पुलिस पर सवाल उठाए हैं राहुल ने लिखा कि अलवर में पुलिस वालों ने मॉब लिंचिंग के शिकार रकबर खान को महज 6 किमी स्थित अस्पताल पहुंचाने में 3 घंटे लगाए क्यों? उन्होंने रास्ते में टी-ब्रेक भी लिया यह मोदी का क्रूर न्यू इंडियाहै, जहां मानवता की जगह नफरत ने ले ली है और लोगों को कुचला जा रहा है, मरने के लिए छोड़ा जा रहा है

 ⁠

यह भी पढ़ें : कनाडा एयरपोर्ट से बैरंग भारत लौटाए गए आप के 2 विधायक

इधर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है वह दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि राहुल गांधी, आप हर मसले पर जंप लगाना छोड़िए राज्य सरकार ने भरोसा दिया है कि वह सख्त से सख्त कदम उठाएगी आप अपने चुनावी फायदे के लिए समाज को बांटने का काम कर रहे हैं उसके बाद घड़ियाली आंसू बहाएंगे बहुत हुआ बस कीजिए. आप नफरत के व्यापारी हैं

बता दें कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक पुलिस ने जख्मी रकबर उर्फ अकबर खान को अस्पताल पहुंचाने में 3 घंटे की देरी की, जबकि मौके पर मिलीं गायों को सबसे पहले गोशाला पहुंचाया गया

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में