अमरिंदर सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से अपील, सजा पूरी कर चुके कैदियों को रिहा किया जाए

अमरिंदर सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से अपील, सजा पूरी कर चुके कैदियों को रिहा किया जाए

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

चंडीगढ़, नौ अगस्त (भाषा) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उन सभी कैदियों को रिहा करने पर विचार करें जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।

यहां जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी आजादी का 75वां साल मना रहे हैं और सदभावना के तहत, और यह सही भी है कि उन सभी कैदियों को रिहा कर दिया जाए, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है।’’

अमरिंदर सिंह ने रेखांकित किया कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी और यहां तक उच्चतम न्यायालय ने भी समय-समय पर सुझाव दिया है कि जिन कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कुछ सिख कैदियों का भी संदर्भ दिया जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन अब भी जेलों में बंद हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘ उन्होंने लगभग अपनी जिंदगी बिता दी है और अब उन्हें कुछ राहत देने का समय है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हाल में 31 साल के बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर उसे रिहा किया जा सकता है, तो उन लोगों को क्यों नहीं जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।

भाषा धीरज वैभव

वैभव