अमरनाथ यात्रा के भक्त हुए निराश,एक महीने पहले ही अंतर्ध्यान हो गए बर्फानी बाबा
अमरनाथ यात्रा के भक्त हुए निराश,एक महीने पहले ही अंतर्ध्यान हो गए बर्फानी बाबा
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा पर निकले भक्तों के लिए बहुत निराशा वाली खबर है। दरअसल बर्फानी बाबा एक महीने पहले ही अंतर्ध्यान हो गए हैं । जिसे लेकर यात्रा पर निकले भक्तों में असमंजस की स्थिति भी देखी जा रही है। बता दे कि अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी, जो रक्षाबंधन के दिन 26 अगस्त को खत्म होनी थी।
लेकिन कुछ दिन पहले से ही शिवलिंग का आकार कम होना शुरू हो गया था.ज्ञात हो कि शिवलिंग पिघलने के चलते ही हेलिकॉप्टर को गुफा से दूर पंजतरिणी में लैंड कराया जा रहा है. इससे पहले तक हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए गुफा के बिलकुल करीब हेलीपैड बनाया गया था।यहां ये भी बताना जरुरी है कि पिछले 10 सालों से बर्फानी बाबा अपने तय समय से पहले ही पिघल जाते हैं।जिसे लेकर एनजीटी ने भी चिंता जताई है।
ये भी पढ़े –बीजेपी सांसद ने लिखा पत्र , बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं पर होनी चाहिए सदन में चर्चा
बहरहाल बता दें कि रविवार को अमरनाथ यात्रा के लिए 1,561 श्रद्धालुओं का एक जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “62 वाहनों के काफिले के साथ तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



