अमरनाथ यात्रा: गुफा मंदिर के लिए ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा शुरू

अमरनाथ यात्रा: गुफा मंदिर के लिए ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा शुरू

अमरनाथ यात्रा: गुफा मंदिर के लिए ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा शुरू
Modified Date: August 4, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: August 4, 2025 3:16 pm IST

(तस्वीरों सहित)

श्रीनगर, चार अगस्त (भाषा) अमरनाथ यात्रा का अंतिम चरण सोमवार को शुरू हो गया। महंत दीपेंद्र गिरि ने भगवान शिव की पवित्र छड़ी ‘छड़ी मुबारक’ को दशनामी अखाड़ा मंदिर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित गुफा मंदिर की यात्रा के रवाना किया।

छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत गिरि ने कई साधुओं के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह यहां बुद्धशाह चौक स्थित दशनामी अखाड़ा मंदिर से पवित्र छड़ी यात्रा निकाली।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पवित्र छड़ी यात्रा आज रात पहलगाम पहुंचेगी और वहां दो रात रुकेगी। इसके बाद छह अगस्त को चंदनवाड़ी, सात अगस्त को शेषनाग और आठ अगस्त को पंजतरणी में रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद नौ अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेगी, जो शास्त्रों के अनुसार यात्रा का समापन होगा।’’

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने महीने भर जारी रहने वाली इस यात्रा को निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले शनिवार को ही समाप्त कर दिया। बोर्ड ने कहा कि हाल ही में भारी बारिश के कारण पवित्र गुफा तक जाने वाले क्षतिग्रस्त हुए मार्गों की मरम्मत की आवश्यकता है। इस वर्ष 4.13 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की।

गिरि ने इस वर्ष आने वाले तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन प्राधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया कि तीर्थयात्री श्रावण पूर्णिमा तक यात्रा कर सकें, जो हर साल रक्षा बंधन के दिन होती है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में