अमरनाथ यात्रा : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा ने नुनवान, चंदनवाड़ी आधार शिविरों का दौरा किया

अमरनाथ यात्रा : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा ने नुनवान, चंदनवाड़ी आधार शिविरों का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 10:17 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 10:17 PM IST

श्रीनगर, नौ जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर नुनवान और चंदनवाड़ी का मंगलवार को दौरा किया तथा दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रा की व्यवस्था की समीक्षा की।

केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपने दौरे पर सिन्हा ने श्रद्धालुओं से बातचीत की और यात्रा के दौरान के उनके अनुभव के बारे में पूछा।

उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने सेवा प्रदाताओं, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों, प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों से भी बातचीत की तथा तीर्थयात्रियों के लिए की गई विभिन्न व्यवस्था का जायजा लिया।

अनंतनाग के उपायुक्त सईद फखरुद्दीन हामिद ने उपराज्यपाल को आधार शिविरों में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

उपराज्यपाल के साथ श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनदीप कुमार भंडारी, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी, कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी और जिला प्रशासन, एसएएसबी, पुलिस एवं सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश