Amarnath Yatra Registration: क्या आप भी करना चाहते हैं अमरनाथ की यात्रा?.. देशभर के 533 बैंक शाखाओं में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

इस वर्ष की यात्रा की तिथियों की घोषणा 5 मार्च को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में आयोजित श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक के दौरान की थी।

Amarnath Yatra Registration: क्या आप भी करना चाहते हैं अमरनाथ की यात्रा?.. देशभर के 533 बैंक शाखाओं में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Amarnath Yatra Registration Hindi Information || image- IBC24 News File

Modified Date: April 15, 2025 / 04:54 pm IST
Published Date: April 15, 2025 4:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक दो मार्गों से संचालित की जाएगी।
  • पंजीकरण केवल आधार, ई-केवाईसी और वैध मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ ही मान्य होगा।
  • 13 वर्ष से कम और 70 से अधिक उम्र वालों को यात्रा की अनुमति नहीं।

Amarnath Yatra Registration Hindi Information: नई दिल्ली: इस साल होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। यात्रा के लिए देशभर में 533 बैंक शाखाओं में पंजीकरण किया जा सकता है, जिनमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), जम्मू-कश्मीर बैंक (J&K Bank) और यस बैंक शामिल हैं।

Read Also: Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप 

PNB जम्मू सर्कल प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि, “केवल उन्हीं आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा, जिनमें आधार प्रमाणीकरण, ई-केवाईसी और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों से जारी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र शामिल होगा।” उन्होंने बताया कि यात्रा के दोनों मार्गों – पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) के लिए दैनिक कोटा निर्धारित किया गया है, और उससे अधिक पंजीकरण नहीं होगा।

 ⁠

Amarnath Yatra Registration Hindi Information: पंजीकरण हर यात्रा तिथि से 8 दिन पहले बंद कर दिया जाएगा। प्रति पंजीकरण 150 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

यात्रा की तिथियाँ और मार्ग

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षा बंधन) तक चलेगी। यात्रा दोनों पारंपरिक मार्गों से एक साथ शुरू की जाएगी, इनमें पहलगाम ट्रैक (अनंतनाग जिला) और बालटाल ट्रैक (गांदरबल जिला) शामिल है।

यात्रा नियम और प्रतिबंध

अनिल शर्मा ने बताया कि यात्रा में भाग लेने के लिए कुछ विशेष नियम भी बनाए गए हैं। मसलन 13 साल से कम और 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही उनके पास वैध मेडिकल सर्टिफिकेट हो। इसी तरह गर्भवती महिलाओं को भी यात्रा की अनुमति नहीं है। यह फैसले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए गये है।

Read Also: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!

Amarnath Yatra Registration Hindi Information: गौरतलब है कि, इस वर्ष की यात्रा की तिथियों की घोषणा 5 मार्च को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में आयोजित श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक के दौरान की थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown