Amarnath Yatra suspended: बाबा अमरनाथ की यात्रा स्थगित.. स्थानीय प्रशासन ने जारी किया आदेश, सामने आई ये बड़ी वजह
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के मुताबिक, श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ आने की उम्मीद जताई।
Amarnath Yatra suspended for today due to heavy rain || Image-ANI News file
- भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा आज स्थगित।
- मरम्मत कार्य के चलते रास्ते बंद किए गए।
- अब तक 2.47 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।
Amarnath Yatra suspended: अनंतनाग: पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा गुरुवार को स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रभावित तीर्थयात्रा मार्ग पर मरम्मत कार्य के लिए अधिकारियों द्वारा काम रोक दिया गया है।
VIDEO | Jammu and Kashmir: The Amarnath Yatra was suspended on Thursday due to heavy rain in the valley for the last 36 hours, officials said. A weather advisory warned of more heavy rain in parts of Jammu and Kashmir. Visuals from Anantnag.#AmarnathYatra2025
(Full video… pic.twitter.com/pi22a3r1GV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2025
उन्होंने बताया कि, “पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, पटरियों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
संभागीय आयुक्त ने कहा, “हालांकि, पिछली रात पंचतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है। मौसम की स्थिति के आधार पर तीर्थयात्रा कल फिर से शुरू होने की उम्मीद है।”
2.47 लाख से ज्यादा ने किये दर्शन
Amarnath Yatra suspended: राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के मुताबिक, श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ आने की उम्मीद जताई। उन्होंने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर पैदा हुई आशंकाओं का जिक्र किया, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
उन्होंने कहा, “अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक जारी रहेगी और मुझे उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ेगी। एक समय था जब पहलगाम हमले के बाद ऐसा लग रहा था कि अमरनाथ यात्रा के लिए शायद ही कोई आएगा । लेकिन हमने 2.5 लाख का आंकड़ा छू लिया है और अगर यह इसी तरह रहा तो हम आसानी से 3 लाख और 3.5 लाख को पार कर जाएंगे।”

Facebook



