प्रयागराज: रास्ते के विवाद को लेकर आंबेडकर की प्रतिमा नहर में फेंकी

प्रयागराज: रास्ते के विवाद को लेकर आंबेडकर की प्रतिमा नहर में फेंकी

प्रयागराज: रास्ते के विवाद को लेकर आंबेडकर की प्रतिमा नहर में फेंकी
Modified Date: July 21, 2025 / 11:48 am IST
Published Date: July 21, 2025 11:48 am IST

प्रयागराज, 21 जुलाई (भाषा) जिले के गंगानगर के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खेत में लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा उखाड़कर नहर में फेंक दी जिससे स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर रविवार की रात फूलपुर थाना अंतर्गत कोड़ापुर गांव में कुछ लोगों ने खेत के रास्ते में लगी आंबेडकर की प्रतिमा उखाड़कर नहर में फेंक दी।

उन्होंने बताया कि सुबह इस घटना की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। राजस्व विभाग से पता चला कि खेत में रास्ते को लेकर कुछ लोगों में विवाद है।

 ⁠

गुनावत ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और आंबेडकर की नयी प्रतिमा मंगाकर लगाई जा रही है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम है।

भाषा राजेंद्र सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में