अम्बेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला महाविद्यालय में पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू

अम्बेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला महाविद्यालय में पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू

अम्बेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला महाविद्यालय में पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: May 28, 2022 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) अम्बेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

महाविद्यालय के संबद्धता को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली सरकार के बीच जारी तकरार की पृष्ठभूमि में यह प्रक्रिया शुरू हुई है। दिल्ली सरकार, अम्बेडकर विश्वविद्यालय को धन मुहैया करती है।

विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, शुक्रवार से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

 ⁠

अधिसूचना में कहा गया है कि ‘डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के तहत, ललित कला महाविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन किये जा सकते हैं।”

अधिसूचना के मुताबिक, 11 पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिनके लिए अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने दाखिला प्रक्रिया शुरू की है।

भाषा फाल्गुनी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में