बदलते हालात के बीच भारत ने इजराइल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा

बदलते हालात के बीच भारत ने इजराइल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा

बदलते हालात के बीच भारत ने इजराइल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा
Modified Date: June 14, 2025 / 10:59 pm IST
Published Date: June 14, 2025 10:59 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) पश्चिम एशिया में उत्पन्न स्थिति के बीच भारत ने शनिवार को इजराइल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय स्तर पर दिए गए निर्देशानुसार सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह किया।

ईरान के विभिन्न स्थानों पर इजराइल द्वारा शुक्रवार को किए गए सैन्य हमलों और तेहरान द्वारा जवाबी हमले शुरू किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है।

इजराइल में भारतीय दूतावास ने बदलते हालात के बीच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘परामर्श (14 जून 2025 तक): क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली प्राधिकारियों एवं ‘होम फ्रंट कमांड’ के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।’’

 ⁠

दूतावास ने उनसे ‘‘सावधानी बरतने, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षा आश्रय स्थलों के करीब रहने’’ का आग्रह किया।

उसने कहा, ‘‘‘हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सहित उभरती स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति में कृपया दूतावास से संपर्क करें।’’

ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक परामर्श जारी कर वहां रह रहे भारतीयों से सतर्क रहने का आग्रह किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईरान में भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के व्यक्ति, जिन्हें मदद की आवश्यकता है, वे ईरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।’’

इसके अलावा, रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय (आरओआई) ने भी शनिवार को एक परामर्श जारी किया।

उसने एक्स पर लिखा, ‘‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए फलस्तीन में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और उन सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करें जिनकी स्थानीय रूप से सलाह दी जाएगी। कृपया सावधानी बरतें और अनावश्यक आवाजाही से बचें

भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वह ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रम से ‘‘अत्यंत चिंतित’’ है और उभरती स्थिति पर ‘‘बारीकी से नजर रख रहा है’’।

नयी दिल्ली ने दोनों देशों से किसी भी तरह के आक्रामक कदम से बचने का आग्रह किया था।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में