कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के दावों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे ‘झूठ’ नहीं चलेंगे

कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के दावों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे ‘झूठ’ नहीं चलेंगे

कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के दावों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे ‘झूठ’ नहीं चलेंगे
Modified Date: August 16, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: August 16, 2025 8:40 pm IST

चंडीगढ़, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोप निराधार हैं और ऐसे ‘झूठ’ नहीं चलेंगे जिन्हें जनता ने नकार दिया है।

सैनी ने हाल ही में मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता निराधार आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्ट आचरण के सभी दरवाजे बंद करने से वे ‘हताश’ हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। कांग्रेस नेता निराश हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके भ्रष्ट रास्ते बंद कर दिए हैं।’’

 ⁠

उन्होंने विपक्षी दलो पर संविधान के खिलाफ जाने का आरोप लगाया।

सैनी ने आरोप लगाया, ‘‘संविधान के खिलाफ जाना कांग्रेस के स्वभाव में है। वे बी आर आंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं और फिर कहते हैं कि यह खतरे में है।’’

कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सैनी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘देश ने उन्हें नकार दिया है। अब उनका झूठ नहीं चलेगा।’

कुछ दिन पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि ‘वोट चुराने’ की कोशिश की जा रही है।

राहुल गांधी रविवार को पूरे बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू करने वाले हैं। उनकी पार्टी ने ज़ोर देकर कहा है कि वह ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत के लिए लड़ेगी और निर्वाचन आयोग को भाजपा के ‘तथाकथित डबल इंजन’ का ‘कम्पार्टमेंट’ बनने को बर्दाश्त नहीं करेगी।

सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए काम किया है।

भाषा रंजन संतोष

संतोष


लेखक के बारे में