अमित शाह ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर राधाकृष्णन को बधाई दी
अमित शाह ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर राधाकृष्णन को बधाई दी
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर सी. पी. राधाकृष्णन को बधाई दी।
शाह ने कहा कि उनका व्यापक ज्ञान और अनुभव लोगों की बेहतर सेवा करने के लिए हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करेगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई। आपका व्यापक ज्ञान और अनुभव लोगों की बेहतर सेवा करने के लिए हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करेगा।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा

Facebook



