अमित शाह ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन
अमित शाह ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन
पंचकूला, 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को यहां उनकी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के कई मंत्रियों सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में अटल पार्क में 41 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
उन्होंने वाजपेयी के जीवन और विचारों पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
शाह, कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए बुधवार को पंचकूला में थे और उन्होंने वर्चुअल माध्यम से 250 ‘अटल पुस्तकालयों’ का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया।
‘रिक्रूट बेसिक कोर्स’ (आरबीसी) के 93वें बैच की ‘पासिंग आउट परेड’ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि वाजपेयी जन्म से ही देशभक्त थे, एक सक्षम प्रशासक थे और दिल से कवि थे, लेकिन जब देश की सुरक्षा और प्रगति की बात आती थी, तो वे बहुत अधिक दृढ़ और अडिग थे।
इस पासिंग आउट परेड में 5,061 नवप्रशिक्षित कांस्टेबल राज्य पुलिस बल में शामिल हुए।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को दिल्ली में बताया कि भाजपा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 100 अटल कैंटीन शुरू करेगी, जहां पांच रुपये में भोजन मिलेगा।
भाजपा ने अपने दिल्ली चुनाव घोषणापत्र में अनुदान वाले भोजन कैंटीन का वादा किया था।
सूद ने पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘बृहस्पतिवार से 100 कैंटीन शुरू की जाएंगी। जीआरएपी प्रतिबंधों के कारण कुछ कैंटीन का निर्माण दो महीने तक रुका रहा। लेकिन इन सभी जगहों पर भोजन परोसा जाएगा।’’
दिल्ली के बजट 2025-26 में इन कैंटीन के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी।
भाषा
यासिर माधव
माधव

Facebook



