अमित शाह अगस्त में पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं : भाजपा

अमित शाह अगस्त में पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं : भाजपा

अमित शाह अगस्त में पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं : भाजपा
Modified Date: July 15, 2023 / 05:24 pm IST
Published Date: July 15, 2023 5:24 pm IST

कोलकाता, 15 जुलाई (भाषा) भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त में पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं।

राज्य में हाल में संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा के बाद शाह का दौरा अहम माना जा रहा है।

शुक्रवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने वाले मजूमदार ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि शाह नहीं चाहते कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के कारण एक भी मौत हो।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आठ जून को चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई है। जान गंवाने वालों में से अधिकतर लोग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे।

मजूमदार ने कहा, ‘‘अमित जी के अगस्त में पश्चिम बंगाल का दौरा करने की उम्मीद है। तारीख उनके कार्यक्रमों पर निर्भर करेगी। वह बंगाल में मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। वह चाहते हैं कि अब किसी भी पार्टी के एक भी कार्यकर्ता की मौत नहीं हो।’’

भाजपा सांसद ने दावा किया कि यदि आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने के बाद केंद्रीय बलों को तैनात नहीं किया गया होता, तो हताहतों की संख्या अधिक होती।

उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह बलों की तैनाती की निगरानी कर रहे हैं। केंद्रीय बल कुछ और समय के लिए राज्य में तैनात रहेंगे।’’

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की ‘‘गैर जिम्मेदाराना और उकसावे वाली’’ टिप्पणियों के कारण हिंसा हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘शाह को इन नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए। पंचायत चुनाव संबंधी हिंसा के ज्यादातर पीड़ित टीएमसी से जुड़े थे।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में