अमित शाह ने की सांप, बिल्ली-नेवले से विपक्ष की तुलना, मोदी को बताया दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता
अमित शाह ने की सांप, बिल्ली-नेवले से विपक्ष की तुलना, मोदी को बताया दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि देश मोदी जी की बाढ़ आई हुई है, उनके डर से सांप, बिल्ली, नेवला सब मिलकर चुनाव लड़ रहे है।
देखें –
देश में जो मोदी जी की बाढ़ आयी है उसके डर से सांप, बिल्ली, नेवला सब मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं : श्री अमित शाह #BJPMahaMelava
— BJP (@BJP4India) April 6, 2018
अमित शाह बीजेपी के स्थापना दिवस पर मुंबई में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने कहा कि जब में छोटा था तब मैंने एक कहानी सुनी थी, जब बहुत बड़ी बाढ़ आती है और सारे वृक्ष, पेड़, पौधे पानी में बह जाते है और सिर्फ एक वट वृक्ष बच जाता है। ऐसे में साप भी उस वट वृक्ष पर चढ़ जाता है, नेवला भी चढ़ जाता है, बिल्ली भी चढ़ जाती है, कुत्ता भी चढ़ जाता है, चीता भी चढ़ जाता है क्योंकि नीचे पानी का डर है।
भाजपा अध्यक्ष ने इस कहानी का उदाहरण देते हुए कहा मोदी जी की जो बाढ़ आयी है, इसके डर से सापं, नेवला, कुत्ता, बिल्ली सब मिलकर चुनाव लड़ने का काम कर रहे है।
यह भी पढ़ें – राहुल ने फिल्मी अंदाज में शिवराज को घेरा… बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा
आगे उन्होंने नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कार्यकर्ताें से कहा हमें उनके नेतृत्व में 2019 का चुनाव जीतना है। इसी के साथ उन्होंने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनकी नकल उतरी उन्होंने कहा कि आज कल राहुल पवार सहाब के साथ बैठते है। पवार साहब ने उन्हे टाॅनिक दिया है। इसलिए बड़े जोर-जोर से पूछते है, मोदी जी बताइए साढ़े चार साल में आपने कितने रोजगार दिए ? शाह ने आगे राहुल से सवाल करते पूछा राहुल बाबा आप हमसे साढ़े 4 साल का हिसाब मांग रहे है, देश आपसे चार पीढ़ी का हिसाब पूछ रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



