बीरभूम जिले में अमित शाह का रोड शो

बीरभूम जिले में अमित शाह का रोड शो

बीरभूम जिले में अमित शाह का रोड शो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: December 20, 2020 10:52 am IST

(जतिन टक्कर)

बोलपुर (प.बंगाल), 20 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं ने रविवार को बीरभूम जिले के बोलपुर इलाके में रोड शो किया।

अमित शाह का रोड शो दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर डाक बंगाल मैदान से शुरू हुआ और यह बोलपुर चौरास्ता मोड़ पर समाप्त होना है।

 ⁠

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ लॉरी पर बने मंच पर खड़े थे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान भगवा पार्टी के समर्थक ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

सड़क के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों ने वहां से गुजरने के दौरान गृह मंत्री का अभिवादन किया।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में