अमित शाह 30 सितंबर को 4000 करोड़ रुपये की यमुना पुनरुद्धार परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन:रेखा गुप्ता

अमित शाह 30 सितंबर को 4000 करोड़ रुपये की यमुना पुनरुद्धार परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन:रेखा गुप्ता

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 07:06 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 सितंबर को यमुना के पुनरुद्धार के उद्देश्य से 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की 46 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

वह सेवा पखवाड़ा के दौरान दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रमुख बस डिपो पर छह अत्याधुनिक ‘स्विचिंग सब-स्टेशनों’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं।

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में ‘बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल)’ द्वारा पांच ‘स्विचिंग सब-स्टेशन’ स्थापित किये गये हैं, जबकि उत्तरी दिल्ली में ‘टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) द्वारा एक स्विचिंग सब-स्टेशन लगाया गया है।

अपने संबोधन में, गुप्ता ने सरकार की कई उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि एक दिन पहले ही 18 साल के अंतराल के बाद दिल्ली और बड़ौत के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘एशिया के सबसे बड़े जलमल शोधन संयंत्र (एसटीपी) ओखला एसटीपी का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। एक ही दिन में 4,000 करोड़ रुपये की 46 योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें कई एसटीपी शामिल होंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली की हालत बहुत खराब है।

उन्होंने कहा, ‘‘आधी दिल्ली में न तो सीवर लाइन है और न ही पानी के कनेक्शन। 27 सालों से लंबित कामों को पूरा करने में समय लगेगा। हमारी नीति और नीयत साफ है।’’

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश