अमित शाह 29 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर असम आएंगे: मुख्यमंत्री हिमंत

अमित शाह 29 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर असम आएंगे: मुख्यमंत्री हिमंत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 07:13 PM IST

गुवाहाटी, 18 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं और एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गृह मंत्री यहां नवनिर्मित गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और ‘इंटेलिजेंट सिटी सर्विलांस सिस्टम’ (आईसीएसएस) के तहत सीसीटीवी नेटवर्क की भी शरुआत करेंगे।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्री यहां ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। यह परिसर 5,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक सभागार है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन