अमित शाह का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा
अमित शाह का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा
कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए 30 जनवरी को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। वह इस सप्ताहांत बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सिलीगुड़ी में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शाह का राज्य का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज कर दी हैं।
यह एक महीने में शाह का राज्य का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले, उन्होंने पिछले साल 30-31 दिसंबर को पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों और सार्वजनिक आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता का दौरा किया था।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के एक नेता ने बताया, ‘‘शाह शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचेंगे और शनिवार को पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले, वह बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर उत्तर बंगाल के लिए उड़ान भरेंगे, जहां उन्हें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक कार्यक्रम में शामिल होना है।’’
नेता के मुताबिक, सिलीगुड़ी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक होने की संभावना है, लेकिन अभी तक इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह के शुक्रवार रात 8:05 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने और रात में न्यू टाउन के एक होटल में रुकने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम के लिए आधिकारिक तौर पर घोषित कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन वह संगठन से जुड़े मुद्दों और चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठकें कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शाह शनिवार सुबह बैरकपुर के आनंदपुरी मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें बोंगांव, बसीरहाट, बारासात और बैरकपुर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण बंगाल में कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री शाह कोलकाता से सिलीगुड़ी के बागडोगरा के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
भाषा पारुल अमित
अमित

Facebook


