Amit Shah visits AIIMS: कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में घायल जवानों से मिले अमित शाह, एम्स जाकर लिया स्वास्थ्य और इलाज की जानकारी

Amit Shah visits AIIMS : अमित शाह ने एम्स जाकर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए पांच सुरक्षा बलों से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 06:41 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देश को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में ऐतिहासिक सफलता
  • नक्सल विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के दौरान घायल हुए
  • कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 21 अप्रैल को शुरू हुआ ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’

नयी दिल्ली: Amit Shah visits AIIMS, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया और छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए पांच सुरक्षा बलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ये सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों (केजीएच) में चलाए गए 21 दिनों के नक्सल विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के दौरान घायल हुए थे। सूत्रों ने कहा कि शाह दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, घायल सुरक्षा बलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बात की।

एम्स दिल्ली में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के दौरान घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन कोबरा कमांडो, एक सीआरपीएफ जवान और छत्तीसगढ़ पुलिस के एक जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का इलाज किया जा रहा है।

read more: Donald trump statement on india: राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की! 

इनमें 204 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे, 203 कोबरा बटालियन के हेड कांस्टेबल मुनीश चंद शर्मा, 204 कोबरा बटालियन के कांस्टेबल धनु राम, सीआरपीएफ की 196 बटालियन के कांस्टेबल कृष्ण कुमार गुर्जर और डीआरजी कांस्टेबल संतोष मुरामी शामिल हैं।

देश को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में ऐतिहासिक सफलता

शाह ने बुधवार को कहा था कि सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराकर देश को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित है। शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “मैं एक बार फिर देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि 31 मार्च 2026 तक भारत निश्चित रूप से नक्सल मुक्त होगा।”

read more: मालदीव के खिलाफ सैफ अंडर-19 सेमीफाइनल में भारत की नजरें लय जारी रखने पर

सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 21 अप्रैल को शुरू हुआ ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ 11 मई को समाप्त हुआ था, जिसमें 16 महिला नक्सलियों सहित 31 नक्सली मारे गए और 450 आईईडी, लगभग दो टन विस्फोटक, कई राइफल व गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 18 सुरक्षा बल घायल हुए।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के दौरान 214 बंकर ध्वस्त किए गए और 818 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किए गए। आंकड़ों के अनुसार, अभियान के दौरान कुल 21 मुठभेड़ हुईं।

read more: आंध्र सरकार ने अमरावती निर्माण के लिए 2,100 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी