यूपिया (अरुणाचल प्रदेश), 15 मई (भाषा) भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम शुक्रवार को यहां होने वाले सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में मालदीव के खिलाफ जीत की लय को जारी रखने की कोशिश करेगी।
नेपाल और बांग्लादेश भी इसी दिन पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे।
भारत ने ग्रुप बी के अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों श्रीलंका (8-0) और नेपाल (4-0) को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया और मालदीव से भिड़ने के लिए तैयार है जो ग्रुप ए में जीत दर्ज किए बिना भी अजेय रहा।
मालदीव ने ग्रुप ए में बांग्लादेश और भूटान के खिलाफ अपने दोनों ग्रुप मैचों में 2-2 से ड्रॉ खेला। इसके बावजूद मालदीव ने दोनों मुकाबलों में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारतीय टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने कहा, ‘‘मालदीव ने अपने दोनों मैचों में शानदार जज्बा दिखाया है और पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ड्रॉ खेला। जिससे पता चलता है कि वे आसानी से हार नहीं मानते। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘’हमारा ध्यान अपनी ताकत के अनुसार खेलने पर लगा होगा। नॉकआउट मैचों में दूसरा मौका नहीं मिलता। इसमें आर या पार होता है। ’’
लेकिन अगर इतिहास देखें तो सैफ पुरुष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में मालदीव के खिलाफ भारत का जीत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने उसके खिलाफ पिछले सभी नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है जिसमें सबसे ताजा जीत पिछले साल सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में 3-0 से मिली है ।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)