Today News Live Updates 26 February
LIVE NOW

Today News Live Updates 26 February: परिवारवादी पार्टियों पर अमित शाह का निशाना, बोले- सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है…

Today News Live Updates 26 February:Amit Shah's target on family based parties

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2024 / 07:46 PM IST, Published Date : February 26, 2024/8:31 am IST

Today News Live Updates 26 February : सिलवासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज जब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं- एक तरफ नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ सात परिवारवादी पार्टियों का INDI गठबंधन।…सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे और स्टालिन का भी यही लक्ष्य है और ममता जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं। केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही देश का भला कर सकते हैं…”

Today News Live Updates 26 February : नई दिल्ली। देश के अनुभवी ग़ज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, उनके परिवार ने पुष्टि की। बता दें कि पंकज उधास की बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर परिवार का स्टेटमेंट जारी किया है। इस पोस्ट में कहा गया, ‘अतयंत दुख के साथ, हम आपको बेहद दुख के साथ बता रहे हैं कि पद्मश्री पंकज उधासा का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार थे।’

 

Today News Live Updates 26 February : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल में दलहनी फसलों का समर्थन मूल्य और खरीदी केंद्रों के बारे में विधायक संगीता सिन्हा सवाल पूछ रही है। उन्होंने पूछा कि प्रदेश के कितने जिलों मे कितने हेक्टेयर क्षेत्रफल में अरहर, उड़द, मूंग और अन्य दलहन फसलों की खेती होती है।

Today Live News & Updates 26th Feb 2024: महासमुंद: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 26 फरवरी यानी आज सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में शाम 6 बजे तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदाल बघेल, लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

समापन समारोह में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, सम्पत अग्रवाल, द्वारिकाधीश यादव, श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद उषा पटेल, पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष महासमुंद लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चंद्राकर और यतेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य महासमुंद अजय मंगल ध्रुव और संरपच ग्राम पंचायत सिरपुर ललित ध्रुव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बसना की कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथियों द्वारा भजन एवं लोकगीत, सोला सिंगार लोक कला मंच खल्लारी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में अश्र भिलाई द्वारा लाईट एवं साउण्ड के प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 8 बजे से वालीवुड कलाकार अभिजीत सावंत प्रस्तुति देंगे।