शाह का दो दिवसीय असम दौरा बृहस्पतिवार से, दूसरे विधानसभा परिसर की आधारशिला रखेंगे : हिमंत
शाह का दो दिवसीय असम दौरा बृहस्पतिवार से, दूसरे विधानसभा परिसर की आधारशिला रखेंगे : हिमंत
उत्तर लखीमपुर, 28 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह डिब्रूगढ़ में राज्य विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक महीने के भीतर शाह की असम की यह दूसरी यात्रा होगी। 29 दिसंबर को उन्होंने राज्य में कई सरकारी परियोजनाओं की शुरुआत की थी।
शर्मा ने बुधवार को लखीमपुर जिले के रंगामाड़ी में एक आधिकारिक समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाह कल शाम को पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। 30 जनवरी को वह असम विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे। वहां कुछ और कार्यक्रम भी हैं।’’
उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ में होने वाले कार्यक्रमों के बाद शाह धेमाजी जिले के लिए रवाना होंगे और मिसिंग समुदाय के एक सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शाम को शाह गुवाहाटी में असम भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे। वहां वह असम की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह शाम सात बजे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।’’
असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश


Facebook


