एअर इंडिया विमान दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं: अमिताभ बच्चन

एअर इंडिया विमान दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं: अमिताभ बच्चन

एअर इंडिया विमान दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं: अमिताभ बच्चन
Modified Date: June 14, 2025 / 03:21 pm IST
Published Date: June 14, 2025 3:21 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना में लोगों की मौत से वह बेहद दुखी हैं।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा ‘बोइंग 787-8’ विमान 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा जिससे विमान में सवार 241 लोगों, जमीन पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों और कई अन्य की मौत हो गई।

बच्चन ने अपने व्यक्तिगत ‘ब्लॉग’ पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘एअर इंडिया विमान दुर्घटना से बेहद दुखी और व्यथित हूं… लोगों की मौत पर सहानुभूति व्यक्त करता हूं।’’

अभिनेता ने दुर्घटना की ‘‘पारदर्शी जांच’’ की मांग की।

बच्चन के अलावा शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन और करण जौहर सहित कई हस्तियों ने भी इस घटना में जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में