अमिताभ ने की ट्विटर से फॉलोअर्स बढ़ाने की गुजारिश

अमिताभ ने की ट्विटर से फॉलोअर्स बढ़ाने की गुजारिश

  •  
  • Publish Date - May 5, 2018 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुंबई।सोशल मीडिया में बने रहना सभी को अच्छा लगता है। एक समय था कि अमिताभ बच्चन की  बादशाहत न सिर्फ फिल्मों में चलती थी बल्कि ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले बॉलीवुड के बादशाह थे वो।लेकिन शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स कुछ ऐसे बढ़ाये की बिग बी के फॉलोवर्स कुछ कम हो गए। इसी के चलते कुछ दिन तो सोशल मिडिया से नाराज़ भी दिखाई दिए लेकिन परिस्थिति को समझते हुए अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट कर ट्विटर से गुजारिश की है कि उनके फॉलोअर्स बढ़ा दिए जाएं।

 

अमिताभ चाहते हैं कि उनके फॉलोअर्स जल्द से जल्द बढ़ जाएं और इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं। वो दिन में कई बार ट्वीट करते हैं, फोटो अपलोड करते और फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं लेकिन फिर भी उनके फॉलोअर्स हैं कि बढ़ने का नाम ही नहीं लेते। इसलिए अब अमिताभ बच्चन ने सीधा ट्विटर से ही गुजारिश कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अरे यार ट्विटर जी… यार अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो।’ ‘अरे यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो’ अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, ‘अरे यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो, कब से इतना कुछ डाल रहे हैं, कुछ और करना हो, नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो।’

अमिताभ की इस गुजारिश पर ट्विटर का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। वैसे इससे कुछ दिन पहले भी बिग बी ने ट्विटर को फॉलोअर्स को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘डियर ट्विटर मैनेजमेंट, ये काफी शानदार है कि आप लोग कैसे फॉलोअर्स की संख्या एक सी रखते हैं और वो बिल्कुल भी इधर-उधर नहीं होती भले ही कितनी भी एक्टिविटी न हो। वेल डन! मतबल आप लोग स्कोर बोर्ड को कैसे मैनेज करते हैं।आपको ये बताना जरुरी होगा कि  शाहरुख के 3 करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं भारतीयों की बात करें तो 4 करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर, 3 करोड़ 52 लाख के साथ शाहरुख दूसरे और 3 करोड़ 43 लाख के साथ बिग बी तीसरे नंबर पर हैं।