Bhubaneswar Railway Station News : ट्रेन का हॉर्न बजता रहा, पर टस से मस नहीं हुआ शख्स! आखिर क्यों अमृत भारत एक्सप्रेस में लगानी पड़ी इमरजेंसी ब्रेक? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमृत भारत एक्सप्रेस को एक नशे में धुत व्यक्ति के ट्रैक पर बैठ जाने के कारण आपातकालीन रूप से रोकना पड़ा। लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और रेलवे पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
Bhubaneswar Railway Station News / Image Source : FILE
- भुवनेश्वर स्टेशन में प्रवेश के दौरान अमृत भारत एक्सप्रेस को आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोका गया।
- नशे में धुत व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर बैठ गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
- रेलवे पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रंगापानी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस को स्टेशन में प्रवेश करते समय अचानक रोकना पड़ा। Amrit Bharat Express एक नशे में धुत व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर बैठ जाने के कारण ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ट्रैक पर बैठ गया नशे में व्यक्ति
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब अमृत भारत एक्सप्रेस भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। drunk man on railway track, तभी एक व्यक्ति अचानक रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया। व्यक्ति की पहचान लक्ष्मी सागर इलाके के रहने वाले 38 वर्षीय पी. अप्पाना राव के रूप में हुई है। train stopped Bhubaneswar, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट ने व्यक्ति को पटरी से हटाने के लिए लगातार हॉर्न बजाया, लेकिन वह ट्रैक से नहीं हटा। स्थिति को गंभीर देखते हुए लोको पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाया और ट्रेन को पूरी तरह रोक दिया।
Bhubaneswar Railway Station रेलवे पुलिस ने लिया हिरासत में
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुताबिक, ट्रेन रुकते ही रेलवे सुरक्षा बल और ट्रेन में तैनात सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि व्यक्ति शराब के नशे में था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Chhattisgarh Murder Case : हादसा नहीं साजिश! आखिर क्या था वह सच जिसके खुलने के डर से दोस्त ने ही ली जान? जानें कैसे रची गई थी पूरी साजिश
- Mohan Lal Dwivedi Rewa: 50 साल से नहीं आई नींद…इमरजेंसी के बाद से लगातार जाग रहे रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर, ना होती है थकान ना कोई बीमारी
- MP Manoj Tiwari News: सांसद मनोज तिवारी के घर पर पूर्व कर्मचारी ने किया बड़ा कांड, CCTV फुटेज देख पुलिस भी रह गई हैरान

Facebook


