Chhattisgarh Murder Case : हादसा नहीं साजिश!आखिर क्या था वह सच जिसके खुलने के डर से दोस्त ने ही ली जान? जानें कैसे रची गई थी पूरी साजिश
बैकुंठपुर में रनई हाईवे पर पिकनिक से लौट रहे नाबालिग की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। मृतक की हत्या उसके ही दोस्त ने कार से टक्कर मारकर की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
Chhattisgarh Murder Case/ Image Source : AI GENERATED
- रनई हाईवे पर नाबालिग की दोस्त ने कार से टक्कर मारकर हत्या की।
- पिता को फोन कर सच्चाई बताने पर आरोपी नाराज़ हो गया।
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया।
बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में रनई हाईवे पर हुई नाबालिग की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। Baikunthpur News पिकनिक मनाने गए नाबालिग की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी। मृत युवक ने आरोपी के पिता को फोन करके बात की थी, जिसे नाराज़ होकर आरोपी ने अपनी कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी। पटना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर लौटने के दौरान मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग अपने दोस्तों के साथ झुमका डैम पिकनिक मनाने गया था। Chhattisgarh Murder Case इसी दौरान दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मृतक युवक ने आरोपी के पिता को फोन लगा दिया और उन्हें आरोपी की सच्चाई बताने लगा। Hit and Run Murder Mystery, अपने पिता के सामने पोल खुलने की वजह से आरोपी नाराज़ हो गया। इसके बाद, जब नाबालिग पिकनिक मनाकर वापस लौट रहा था, तभी आरोपी ने रनई हाईवे पर अपनी कार से उसे जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस की गिरफ्त में आरपी
टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया था। Chhattisgarh Police पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही थी, तभी इस बात का खुलासा हुआ कि नाबालिग की मौत किसी सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी। Baikunthpur Crime News पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Stock Split News: 6 महीने में पैसा हुआ डबल और अब 5 हिस्सों में बंटने वाला है ये स्टॉक, रिकॉर्ड डेट से पहले जानिए पूरा राज!
- Pawan Singh Marriage: पवन सिंह 40 की उम्र में तीसरी बार बनने जा रहे दूल्हा..? बोले-शादी का कार्ड पहले ही छप गया था, जानिए कौन है दुल्हन…
- PM Narendra Modi News: ममता के गढ़ में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, बंगाल को देंगे बड़ी सौगात, जनसभा को करेंगे संबोधित

Facebook


