Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए

Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए |

Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए

Amul Milk is Cheaper | Source : File Photo

Modified Date: January 24, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: January 24, 2025 3:44 pm IST

नई दिल्ली। Amul Milk is Cheaper : जनता के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अमूल ने ग्राहकों को राहत दी। अमूल ने अपने दूध प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की है। अमूल दूध एक रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बता दें कि अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस प्रकार की कटौती की है। दूध की कीमतों में इस कटौती से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए अमूल के इन उत्पादों पर निर्भर हैं।

read more : Amul Milk is Cheaper : जनता को मिली राहत.. अमूल दूध की कीमतों में हुई कटौती, अब 1 लीटर दूध पर देने होंगे इतने रुपए 

अमूल प्रोडक्ट की नई कीमतें

अमूल गोल्ड:

 ⁠

पुरानी कीमत: ₹66

नई कीमत: ₹65

अमूल टी स्पेशल:

पुरानी कीमत: ₹62

नई कीमत: ₹61

अमूल फ्रेश:

पुरानी कीमत: ₹54

नई कीमत: ₹53

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years