कोझिकोड में राजद पार्षद के घर में देशी बम पाया गया

कोझिकोड में राजद पार्षद के घर में देशी बम पाया गया

कोझिकोड में राजद पार्षद के घर में देशी बम पाया गया
Modified Date: December 28, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: December 28, 2025 7:19 pm IST

कोझिकोड(केरल), 28 दिसंबर (भाषा) वडकारा के पास अझियूर में रविवार को एक राजद पार्षद के घर के बरामदे में एक देशी बम पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना वडकारा प्रखंड पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्षद द्वारा कथित तौर पर संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के पक्ष में मतदान करने के बाद हुई, जिसके परिणामस्वरूप वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को सत्ता गंवानी पड़ी।

पुलिस ने कहा कि विस्फोटक रविवार सुबह राजद पार्षद रजनी के घर के बरामदे में पाया गया।

 ⁠

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एलडीएफ का घटक है, जिसने वडकारा प्रखंड पंचायत में आठ सीट जीतीं।

चूंकि यूडीएफ ने भी आठ सीट हासिल कीं, इसलिए प्रखंड पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव हुआ।

मतदान के दौरान, रजनी ने यूडीएफ उम्मीदवार को वोट दिया, जिससे एलडीएफ की हार हुई।

बाद में, रजनी ने एलडीएफ नेताओं को सूचित किया कि उन्होंने गलती से यूडीएफ के पक्ष में अपना वोट डाल दिया था।

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे पार्षद के घर के बरामदे में देशी बम देखा गया।

घर के एक कार्यालय कक्ष की खिड़की का शीशा भी क्षतिग्रस्त पाया गया।

रजनी के दामाद की शिकायत के आधार पर, चोम्बाला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि मतदान से संबंधित घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त था। पुलिस ने कहा कि विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता द्वारा बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि जांच के तहत इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

भाषा

तान्या संतोष

संतोष


लेखक के बारे में