Spy Jasbir Singh Arrested: ज्योति मल्होत्रा का दोस्त भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार.. तीन बार कर चुका है पाकिस्तान का दौरा, मिले ये सबूत

शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि, जासूसी का आरोपी जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल दे प्रोग्राम में भी शरीक हुआ था। इस दौरान उसने पाकिस्तानी सेना के अफसर और कई दूसरे व्लॉगर्स से भी भेंट की थी।

Spy Jasbir Singh Arrested: ज्योति मल्होत्रा का दोस्त भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार.. तीन बार कर चुका है पाकिस्तान का दौरा, मिले ये सबूत

An Other Spy Jasbir Singh Arrested || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 4, 2025 / 10:58 am IST
Published Date: June 4, 2025 10:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • रूपनगर निवासी जसबीर सिंह जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से संबंध।
  • आरोपी ने तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया, पाक सेना अधिकारियों से भी की मुलाकात।
  • जसबीर सिंह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाक नंबर और संदिग्ध सबूत, फॉरेंसिक जांच जारी।

An Other Spy Jasbir Singh Arrested: नई दिल्ली: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देश के भीतर बैठे पाकिस्तानी एजेंटो की धरपकड़ के लिए चलाये गये अभियान को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में जसबीर सिंह नाम के युवक को हिरासत में लिया है। जसबीर सिंह भी यू-ट्यूबर है और पूर्व में गिरफ्तार की गई महिला यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत ISI के एजेंट जट्ट रंधावा से भी कनेक्शन सामने आया है। वह ज्योति का खास दोस्त भी बताया जा रहा है। आरोपी जसबीर सिंह पंजाब में रूपनगर के गांव महलान का रहने वाला है। मोहाली एसएसओसी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Read More: Dongargarh News: कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने दो ठेकेदारों का कॉन्ट्रेक्ट किया निरस्त, जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप

चलाता है ‘जान महल’ चैनल

इस पुरे प्रकरण पर पंजाब पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है। पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि, “जसबीर सिंह जान महल नामक एक यू ट्यूब चैनल चलाता है। उसका संबंध पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ पाया गया है। वहीं जासूसी के लिए गिरफ्तार हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी उसके घनिष्ठ संपर्क हैं।”

 ⁠

Read Also: MP Corona Cases Latest Update: प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट की पुष्टि.. अब तक मिले 31 कोरोना मरीज, मास्क पहनने की दी जा रही सलाह

तीन बार गया पाकिस्तान

An Other Spy Jasbir Singh Arrested: शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि, जासूसी का आरोपी जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल दे प्रोग्राम में भी शरीक हुआ था। इस दौरान उसने पाकिस्तानी सेना के अफसर और कई दूसरे व्लॉगर्स से भी भेंट की थी। वह तीन बार (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान जा चुका था। उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाकिस्तान के कई नंबर थे। सभी नंबरों और दुसरे सबूतों की फोरेंसिक जांच की जा रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown