MP Corona Cases Latest Update: प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट की पुष्टि.. अब तक मिले 31 कोरोना मरीज, मास्क पहनने की दी जा रही सलाह
MP Corona Cases Latest Update: प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट की पुष्टि.. अब तक मिले 31 कोरोना मरीज, मास्क पहनने की दी जा रही सलाह
CG Corona Case /Image Credit: IBC24 File
- एमपी में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट की पुष्टि
- राजधानी भोपाल में मिला इस साल 2025 का पहला केस
- इंदौर में अब तक 17 कोविड पॉजिटिव मरीज
MP Corona Cases Latest Update: भोपाल। देशभर में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। 3 जून को देश में लगभर 4026 मामले सामने आए थे, जबकि 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई थी। बात करें मध्य प्रदेश की तो कल ग्वालियर में पहला केस सामने आया था। वहीं, आज राजधानी भोपाल में भी कोरोना ने एंट्री मार ली है। बता दें कि, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए सब-वैरिएंट XFG और LF.7.9 की पुष्टि हुई है। यहां एक महिला की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है।
Read More: International Yoga Day 2025: अपने ‘ख़ास मित्र’ के साथ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे योग.. 21 जून को इस राज्य में मनाएंगे ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’
इंदौर में अब तक 17 कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इन मरीजों में जिनोम सीक्वेंसिंग में 8 रिपोर्ट में ओमिक्रोन का माइल्ड वायरस होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल सभी मरीजों को हम आइसोलेट किया गया है। हालांकि, किसी भी मरीज में घातक संक्रमण नहीं है। कहा जा रहा है कि, सभी मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी । मंगलवार को ग्वालियर के श्रीराम कॉलोनी हरिशंकरपुरम में कोरोना का पहला केस सामने आया है। कोरोना की पुष्टि होने के बाद व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि, मरीज मुंबई से आया था। इसके साथ ही प्रदेश में इस साल कोरोना के अब तक 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
Read More: Jhabua Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, वैन और टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत
ग्वालियर में भी कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जयारोग्य अस्प्ताल में आज से कोल्ड ओपीडी शुरू की गई है। पुराने आईसीयू वार्ड में 30 बेड आरक्षित किए गए हैं। डॉक्टरों ने बताया की ओपीडी में आने वाले 15 से 20 फीसदी मरीजों में कोविड जैसे लक्षण दिख रहे हैं। इन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन उनमें से सिर्फ एक-दो मरीज ही अगली बार फॉलोअप पर मास्क लगाकर आते हैं।

Facebook



