Anand Giri and Aadhya Tiwari sent to judicial custody for 14 days, both have been mentioned in the suicide site of Mahant Narendra Giri

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आनंद गिरी और आद्या तिवारी, महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइट में हुआ है दोनों का जिक्र

Anand Giri and Aadhya Tiwari sent to judicial custody for 14 days, both have been mentioned in the suicide site of Mahant Narendra Giri

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 22, 2021/9:13 pm IST

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उनकी संदिग्ध भूमिका को देखते हुए आज दोनों को प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।

read more : करोड़ों की बैंक गांरटी घोटाले की शुरू जांच, EOW ने बैंक से मांगा जबाव

इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। टीम ने 21 सितंबर को आनंद गिरी से घंटों तक दोनों से पूछताछ की । कमरे से बरामद 12 पन्नों की सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरी ने अपने शिष्य आनंद गिरी और आद्या तिवारी से पीड़ित होने का आरोप लगाया था। इसमें लिखा था कि दोनों उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। सुसाइड नोट में लड़की का जिक्र भी था।

 
Flowers