Anant Ambani Viral Video: पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने कर दिया कुछ ऐसा, वायरल होने लगा वीडियो
Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी का एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Anant Ambani Viral Video/ Image Credit: IBC24 X Handle
- अनंत अंबानी जामनगर से लेकर द्वारकधीश तक पदयात्रा कर रहे हैं।
- अनंत अंबानी जामनगर से लेकर द्वारकधीश तक पदयात्रा कर रहे हैं
- वीडियो में अनंत मुर्गियों से भरी एक गाड़ी को रुकवाते हैं और पूछते हैं कि, मुर्गियों को कहां ले जाया जा रहा है।
नई दिल्ली: Anant Ambani Viral Video: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी पदयात्रा को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हुए हैं। अनंत अंबानी जामनगर से लेकर द्वारकधीश तक पदयात्रा कर रहे हैं और अपने 30वें जन्मदिन पर भगवान श्री द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेंगे। पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी का एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Anant Ambani Viral Video: इस वीडियो में अनंत मुर्गियों से भरी एक गाड़ी को रुकवाते हैं और पूछते हैं कि, मुर्गियों को कहां ले जाया जा रहा है। इस दौरान उन्हें बताया जाता है कि, मुर्गियों को बेचने के लिए बूचड़ खाने ले जाया जा रहा है। इसके बाद अनंत अंबानी सभी मुर्गियों को आजाद करने की बात कहते हैं। अनंत अंबानी कहते हैं कि, इसके मालिक को इनके पैसे दे दो और इनको अब हम पालेंगे। इसके बाद अनंत एक मुर्गी को अपनी गाड़ी में रखने की बात कहते हैं। इस दौरान अनंत अपने लोगों से गुजराती में बात कर रहे थे।
▶️रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। वे जामनगर से द्वारका जा रहे है। आज (1 अप्रैल) पदयात्रा का पांचवां दिन है।
▶️अनंत अंबानी ने रास्ते में बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों को बचाया। उन्होंने दोगुनी कीमत देकर सभी… pic.twitter.com/ba68NOufMb
— IBC24 News (@IBC24News) April 1, 2025
Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिस बलों के साथ कड़ी सुरक्षा में हर रात 10-12 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। आज उनकी यात्रा का पांचवा दिन है और अनंत अब तक 60 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। उनकी तीर्थयात्रा अगले पांच दिनों में पूरी होगी।

Facebook



