7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 55 प्रतिशत की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता, खुद यहां के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, मिली नवरात्रि की सौगात

7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 55 प्रतिशत की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता, खुद यहां के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, मिली नवरात्रि की सौगात

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 02:57 PM IST

MP DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान सरकार ने "महंगाई भत्ते" में 2% बढ़ोतरी की
  • 12.40 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा
  • राज्य सरकार पर 820 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा

जयपुर:  7th Pay Commission DA Hike Latest News Today राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसका फायदा 12 लाख 40 हजार कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता (डीए) में दो प्रतिशत बढोतरी की सौगात दी है। पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत में दो प्रतिशत वृद्धि देय होगी।

7th Pay Commission DA Hike Latest News Today उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी की गई थी। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने भी यह फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। अब प्रदेश में सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर को एक जनवरी 2025 से 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा मंहगाई राहत देय होगी।

Read  More: Anupama Written Update 01 April 2025: राही मांगेगी अपनी मां से माफी, प्रेम करेगा लोगों से मारपीट, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया मोड़ 

इसका लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर को मिलेगा। पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसके अनुसार, कर्मचारियों को मई 2025 में देय अप्रेल 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा तथा एक जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक की तीन माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी।

पेंशनरों को एक जनवरी, 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जायेगा। इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 820 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार आएगा।

Read More: Rising Land Prices Today: जमीन के दामों में बंपर बढ़ोतरी! 1 अप्रैल से लागू हुई नई गाइडलाइन, जानें किन इलाकों में बढ़े हैं रेट

राजस्थान में "महंगाई भत्ता" कितने प्रतिशत बढ़ाया गया है?

राजस्थान सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी की है, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया है।

इस "महंगाई भत्ते" का लाभ किन्हें मिलेगा?

इसका लाभ 8 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।

बढ़ा हुआ "महंगाई भत्ता" कब से लागू होगा?

बढ़ा हुआ DA 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा, और मई 2025 में इसका नकद भुगतान होगा।

"महंगाई भत्ते" की बढ़ोतरी से सरकार पर कितना वित्तीय भार आएगा?

इस फैसले से राजस्थान सरकार पर 820 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार पड़ेगा।

"पेंशनभोगियों" को महंगाई राहत का भुगतान कैसे मिलेगा?

पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से बढ़ी हुई महंगाई राहत का सीधा नकद भुगतान किया जाएगा।