आंध्र प्रदेश: हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को 1.1 करोड़ रुपये दान किए
आंध्र प्रदेश: हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को 1.1 करोड़ रुपये दान किए
तिरुपति, 12 अगस्त (भाषा) हैदराबाद के एक भक्त के. श्रीकांत ने मंगलवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की दो शाखाओं को 1.1 करोड़ रुपये का दान दिया।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।
मंदिर संस्था ने बताया कि कुल योगदान में से एक करोड़ रुपये एसवी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट को और 10 लाख रुपये एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट को दिए गए।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, “कोडाली श्रीकांत ने मंगलवार सुबह श्री वेंकटेश्वर अन्ना प्रसादम ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये और श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट को 10 लाख रुपये का दान दिया।”
श्रीकांत ने श्रीवरी (देवता) मंदिर के अंदर रंगनायकुला मंडपम में अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी चौधरी वेंकैया चौधरी को डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के जरिये दान किया। पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव (एनटीआर) ने 1985 में प्रतिदिन 2,000 तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए वेंकटेश्वर नित्य अन्नदान निधि योजना शुरू की थी।
वर्ष 1994 में इसे श्री वेंकटेश्वर नित्य अन्नदानम ट्रस्ट और 2014 में श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट के नाम से एक स्वतंत्र ट्रस्ट के रूप में बदल दिया गया।
दुनिया भर से प्राप्त दान से संचालित, यह ट्रस्ट राष्ट्रीयकृत बैंकों में धनराशि जमा करता है और उस पर अर्जित ब्याज से भक्तों को भोजन उपलब्ध कराने पर आने वाले खर्च की पूर्ति करता है।
देवस्थानम, दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर का संचालन करता है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



