चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की
चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को यहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और अपने राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख ने सीतारमण को आंध्र प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति के बारे में बताया और राज्य के पुनर्निर्माण के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत समर्थन बढ़ाने की मांग की।
तेदेपा अपने 16 लोकसभा सदस्यों के साथ भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार में एक प्रमुख घटक है।
नायडू ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कर्ज में डूबे दक्षिणी राज्य के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने की मांग की।
राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे के दूसरे दिन उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की संभावना है।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव

Facebook



