Andhra Pradesh Elections Live Updates: वोटिंग लाइन तोड़ने पर विधायक नाराज.. समर्थकों के साथ मिलकर कर दी मतदाता की जमकर पिटाई, देखें मारपीट का ये Video..
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के साझेदारों के बीच सीट के बंटवारे के तहत टीडीपी 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।
Andhra Pradesh Elections Live Updates Guntur MLA beats up voter
गुंटूर: देशभर में आज लोकसभा चुनाव का चौथा चरण जारी हैं। 10 राज्यों के 96 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही हैं। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुँच रहे हैं। (Andhra Pradesh Elections Live Updates) इनमे बूढ़े, जवान, दिव्यांग, महिलाओं से लेकर पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाता भी शामिल हैं।
बात करें आंध्रा प्रदेश की तो यहाँ भी मतदान की तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं। यहाँ लोकसभा और विधानसभा दोनों भी चुनाव एक साथ संपन्न हो रहे हैं। इसी बीच गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र में मारपीट का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया हैं। यहाँ एक मतदाता को वोटिंग का लाइन तोड़ना महंगा पड़ गया। इसकी खबर जैसे ही विधायक को लगी वह मौके पर पहुंचे और उस मतदाता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस पर मतदाता ने भी पलटवार किया और फिर विधायक के समर्थकों ने वोटर की जमकर पिटाई कर दी।
यह वीडियो आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का है।
जहां तेनाली विधायक शिवकुमार के कतार में कूदने पर आपत्ति जताई गई, थप्पड़ मारा गया और मतदाता को वापस कर दिया गया pic.twitter.com/cVmUJHF4e8
— Priya singh (@priyarajputlive) May 13, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है। इनमें अराकू (एसटी), श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम (एससी), राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला (एससी), ओंगोल, नांदयाल, कुरनूल, नेल्लोर, तिरुपति (एससी) ), राजमपेट और चित्तूर (एससी) लोकसभा सीट शामिल हैं।
Guntur MLA beats up voter
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के साझेदारों के बीच सीट के बंटवारे के तहत टीडीपी 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। जनसेना दो लोकसभा सीट और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने 151 सीट, टीडीपी ने 23 और जनसेना ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने लोकसभा की 22 और चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



