Andhra Pradesh Elections Live Updates: वोटिंग लाइन तोड़ने पर विधायक नाराज.. समर्थकों के साथ मिलकर कर दी मतदाता की जमकर पिटाई, देखें मारपीट का ये Video..

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के साझेदारों के बीच सीट के बंटवारे के तहत टीडीपी 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।

Andhra Pradesh Elections Live Updates: वोटिंग लाइन तोड़ने पर विधायक नाराज.. समर्थकों के साथ मिलकर कर दी मतदाता की जमकर पिटाई, देखें मारपीट का ये Video..

Andhra Pradesh Elections Live Updates Guntur MLA beats up voter

Modified Date: May 13, 2024 / 12:27 pm IST
Published Date: May 13, 2024 12:27 pm IST

गुंटूर: देशभर में आज लोकसभा चुनाव का चौथा चरण जारी हैं। 10 राज्यों के 96 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही हैं। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुँच रहे हैं। (Andhra Pradesh Elections Live Updates) इनमे बूढ़े, जवान, दिव्यांग, महिलाओं से लेकर पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाता भी शामिल हैं।

Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.87 फीसदी हुए मतदान 

बात करें आंध्रा प्रदेश की तो यहाँ भी मतदान की तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं। यहाँ लोकसभा और विधानसभा दोनों भी चुनाव एक साथ संपन्न हो रहे हैं। इसी बीच गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र में मारपीट का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया हैं। यहाँ एक मतदाता को वोटिंग का लाइन तोड़ना महंगा पड़ गया। इसकी खबर जैसे ही विधायक को लगी वह मौके पर पहुंचे और उस मतदाता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस पर मतदाता ने भी पलटवार किया और फिर विधायक के समर्थकों ने वोटर की जमकर पिटाई कर दी।

 ⁠

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है। इनमें अराकू (एसटी), श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम (एससी), राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला (एससी), ओंगोल, नांदयाल, कुरनूल, नेल्लोर, तिरुपति (एससी) ), राजमपेट और चित्तूर (एससी) लोकसभा सीट शामिल हैं।

Guntur MLA beats up voter

PM Modi Namankan Live: पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM साय.. कई राज्यों के मुख्यमंत्री जुटेंगे वाराणसी में, कल होगा शक्ति प्रदर्शन

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के साझेदारों के बीच सीट के बंटवारे के तहत टीडीपी 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। जनसेना दो लोकसभा सीट और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने 151 सीट, टीडीपी ने 23 और जनसेना ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने लोकसभा की 22 और चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown