इसरो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे हल्का उपग्रह, श्रीहरिकोटा केंद्र से सफल परीक्षण
इसरो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे हल्का उपग्रह, श्रीहरिकोटा केंद्र से सफल परीक्षण
आंध्र प्रदेश।गुरुवार देर रात इसरो के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष लॉन्चिंग सेंटर ने एक और इतिहास रचा है। जिसके तहत # PSLVC44 का अंतरिक्ष में सफल परिक्षण किया गया है। बता दें की जिस उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा गया है उस तरह का उपग्रह दुनियां के किसी देश ने आज तक स्थापित नहीं किया है।
Andhra Pradesh: #ISRO launches #PSLVC44 mission, carrying #Kalamsat and #MicrosatR from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota. pic.twitter.com/yBI7xlKARK
— ANI (@ANI) January 24, 2019
इन सब में खास बात यह है कि इस उपग्रह को तैयार करने वाले स्कूल स्टूडेंट ही हैं। छात्रों द्वारा तैयार किये गए उपग्रह का नाम कलाम सैट है जो दुनियां का सबसे हल्का उपग्रह है। जिसका वजह 1. 26 किलो के आस पास है। स्पेस किड्स स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार किया गया यह उपग्रह महज 6 दिन में तैयार किया गया है। जिसका नाम पूर्व राष्टपति और वैज्ञानिक ड्रॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से रखा गया है।
S Kesan, Founder & CEO, Space Kids India whose satellite Kalamsat was launched by ISRO’s #PSLVC44 mission: ISRO spent so much money to build a rocket & gave a segment of it for student research,the opportunity was phenomenal. It’s a victory for entire student aerospace community. pic.twitter.com/EkarAbQDPL
— ANI (@ANI) January 24, 2019
बता दें कि इसरो ने गुरुवार रात 11.37 मिनट पर अपने पीएसएलवी-सी44 रॉकेट को उपग्रह में लॉन्च किया है। इस रॉकेट ने कलामसैट के अलावा पृथ्वी की तस्वीरें लेने में सक्षम माइक्रासैट-आर को लेकर उड़ान भरी है।ज्ञात हो कि इसरो ने हाल ही में साल 2019 में 32 मिशन लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसमें 14 रॉकेट, 17 सैटेलाइट के अलावा एक टेक डेमो मिशन भी शामिल है।
Andhra Pradesh: ISRO’s #PSLVC44 mission, carrying Kalamsat and MicrosatR launched successfully from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota. pic.twitter.com/Z9QFCydbd2
— ANI (@ANI) January 24, 2019

Facebook



