धोखाधड़ी के मामले में वांछित अंगद चंडोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया

धोखाधड़ी के मामले में वांछित अंगद चंडोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया

धोखाधड़ी के मामले में वांछित अंगद चंडोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया
Modified Date: May 24, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: May 24, 2025 12:16 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) भारत में कथित धोखाधड़ी के मामले में वांछित अंगद सिंह चंडोक को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन्वित एक अभियान के तहत अमेरिका से प्रत्यर्पित कर यहां लाया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी न्याय विभाग ने 2022 में चंडोक को दोषी ठहराए जाने के बाद एक बयान में कहा था कि एक अमेरिकी अदालत ने 2022 में चंडोक को प्रौद्योगिकी की मदद से किए गए एक अंतरराष्ट्रीय घोटाले में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया।

इसने कहा था इस घोटाले के जरिए अमेरिकियों से उनकी जीवन भर की बचत ठग ली गई। इनमें से अधिकतर पीड़ित बुजुर्ग थे।

 ⁠

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चंडोक को सीबीआई द्वारा समन्वित एक अभियान के तहत अमेरिका से प्रत्यर्पित कर यहां लाया गया।

अमेरिकी न्याय विभाग के बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिकी अटॉर्नी जैकरी ए. कुन्हा ने घोषणा की अमेरिका में शरण मांगने वाले एक भारतीय नागरिक ने यह सुनिश्चित करने में भूमिका निभाई कि एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन योजना अमेरिकियों को धोखा देने में सफल रहे। इन पीड़ित अमेरिकियों में कई बुजुर्ग हैं। उनकी जीवन भर की बचत को हड़पने के दोषी को संघीय जेल में छह साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।’’

इसमें बताया गया कि वह धोखाधड़ी के मामलों में भारत में भी वांछित है।

बयान में कहा गया कि चंडोक ने कैलिफोर्निया में लंबे समय तक जारी और जटिल धनशोधन नेटवर्क का संचालन किया, जिसमें उसने एक ऑनलाइन तकनीकी सहायता योजना और बाद में एक ऑनलाइन यात्रा शुल्क योजना के माध्यम से अमेरिकियों से ठगे गए लाखों डॉलर को स्थानांतरित करने के लिए मुखौटा कंपनियां बनाईं और उनका उपयोग किया।

इसमें कहा गया, ‘‘चंडोक के निर्देश पर कम से कम पांच अन्य लोग काम कर रहे थे और वह इस योजना से उच्च स्तर पर जुड़े अंतरराष्ट्रीय सदस्यों के सीधे संपर्क में था।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में