Anganwadi Worker Salary Latest News: 24000 रुपए होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय? हर साल मिलेगा 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Anganwadi Worker Salary Latest News: 24000 रुपए होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय? हर साल मिलेगा 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Anganwadi Worker Salary Latest News: 24000 रुपए होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय? हर साल मिलेगा 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Anganwadi Worker Salary Latest News: 24000 रुपए होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय? हर साल मिलेगा 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट / Image: IBC24 Customized

Modified Date: December 2, 2025 / 09:48 am IST
Published Date: December 2, 2025 9:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने की तैयारी
  • मानदेय ₹24,000 प्रति माह करने की मांग
  • हर साल 5% वृद्धि करने पर सहमति

देहरादून: Anganwadi Worker Salary Latest News लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल प्रदेश की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बाबत महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है, जिस पर जल्द ही फाइनल मुहर लग सकती है। सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश की 40 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेगा।

1600 रुपए तक बढ़ सकता है मानदेय

Anganwadi Worker Salary Latest News मिली जानकारी के अनुसार महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने मानदेय में सीधे 1600 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। फिलहाल प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्मचारियों को 9000 रुपए मनदेय का भुगतान किया जा रहा है। अब अबगर सरकार 1600 रुपए बढ़ाती है तो उन्हें 10600 रुपए प्रति माह भुगतान किया जाएगा। बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 14 नवंबर से अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।

24000 रुपए मानदेय की मांग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक उनका मानदेय 9300 रुपए से बढ़ाकर 24,000 रुपए किया जाए। इसके अलावा सुपरवाइजर के खाली पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति, सेवानिवृत्ति पर पेंशन सुविधा और महिला कल्याण कोष से मिलने वाली एकमुश्त राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किए जाने की मांग भी शामिल है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार लिखित आश्वासन या शासनादेश जारी नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

 ⁠

हर साल 5% बढ़ोतरी तय

दूसरी ओर आंगनबाड़ी, आशा और भोजन माताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 2024 में सरकार ने तत्कालीन अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी।कमेटी ने कई मुद्दों पर विचार किया और बैठकें भी की थीं। राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि शासन में हुई बैठक में सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त 1 लाख रुपए देने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही हर साल इस राशि में 5% बढ़ोतरी की भी बात तय हुई है। सुपरवाइजर के पदों के लिए भी जल्द आवेदन मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं बेहद कम मानदेय पर काम कर रही हैं। 2021 में मानदेय बढ़ाया गया था, लेकिन अब मांगों पर ठोस कार्रवाई जरूरी है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ”आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग की मजबूत नींव हैं, जो कई योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मानदेय बढ़ाने की मांग के प्रति सकारात्मक है।”

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"