लाल किले पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बच्चे शामिल
लाल किले पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बच्चे शामिल
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) लाल किले पर इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बाल देखभाल संस्थानों के लड़के और लड़कियां, पीएम केयर्स के तहत शामिल बच्चे और वन-स्टॉप सेंटर के कर्मचारी विशेष अतिथियों में शामिल हो रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह लोग भारत भर में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में उनकी असाधारण भूमिका के लिए चुने गए 171 जमीनी स्तर के योगदानकर्ताओं का हिस्सा हैं।
बयान के अनुसार, इन विशेष अतिथियों का चयन आवश्यक सेवाओं की अंतिम छोर तक आपूर्ति सुनिश्चित करने और देश के कुछ सबसे वंचित क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के लिए अवसर पैदा करने में उनके काम का सम्मान करता है।
बुधवार से शनिवार तक नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान, समूह संसद भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ और अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा करेगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री के इस दृष्टिकोण को दर्शाता है कि ‘‘सच्चा राष्ट्र निर्माण महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के पालन-पोषण से शुरू होता है।’’
उन्होंने कहा ‘‘ये विशेष अतिथि इस विश्वास के जीवंत उदाहरण हैं। जमीनी स्तर पर अपने निस्वार्थ कार्य के माध्यम से, वे अनगिनत परिवारों के लिए आशा, सम्मान और अवसर लेकर आते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें सम्मानित करना, एक मज़बूत और अधिक समावेशी भारत के निर्माण के प्रति उनके समर्पण का जश्न मनाने का हमारा तरीका है।’’
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने उन्हें ‘‘परिवर्तन के चैंपियन’’ बताया है, जिनकी प्रतिबद्धता और सेवा एक अधिक समावेशी राष्ट्र के निर्माण के प्रयासों को प्रेरित करती रहती है।
भाषा मनीषा सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



