पुरानी पेंशन बहाली-OPS को लेकर कर्मचारियों में गुस्सा, एक मई को दिल्ली में संसद मार्च का प्लान
Old Pension Scheme: एक मई को सभी एनपीएस कार्मिक, शिक्षक, अधिकारी, डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, पुलिस कर्मी, रेलवे कर्मी सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगे, कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में हैं।
Old Pension scheme SOP issued
देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme-OPS)को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एक मई को प्रदेश के कर्मचारी दिल्ली में संसद मार्च निकालेंगे। इसमें भाग लेने उत्तराखंड से बड़ी संख्या में कर्मचारी दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत की माने तो पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे देश के कर्मचारी एकजुट हैं।
बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे देश में केंद्र और राज्य सरकारों पर दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारियों के इसी दबाव के कारण देश के करीब आधा दर्जन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल भी कर दी गई है। अब केंद्र और अन्य राज्य सरकारों से मांग की जा रही है कि सभी कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाए। इसी मांग को लेकर कर्मचारी देश के इस सबसे बड़े मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
Old Pension Scheme-OPS एक मई को सभी एनपीएस कार्मिक, शिक्षक, अधिकारी, डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, पुलिस कर्मी, रेलवे कर्मी सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगे, कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में हैं।
read more: Rewa News : यातायात थाना प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाए ऐसे आरोप

Facebook



