प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज युवक ने युवती पर गोलियां चलाई, गिरफ्तार किया गया
प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज युवक ने युवती पर गोलियां चलाई, गिरफ्तार किया गया
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज 24 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला पर गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) ऊषा रंगनानी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला आरोपी दीपक भाटी पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर रही थी।’’
पुलिस ने बताया कि भाटी ने उत्तरपश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में बृहस्पतिवार को 21 वर्षीय महिला पर गोलियां चलाईं और फिर वह घटनास्थल से भाग गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को दो गोलियां लगीं और उसका हिंदू राव हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
रंगनानी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को भाटी के लोनी में राजपुरी कॉलोनी के समीप होने का पता चला। इसके बाद, वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग गया और बार-बार अपनी जगह बदल रहा था। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया लेकिन वह शाहदरा, कृष्णा नगर, भोलानाथ नगर और दिलशाद गार्डन में बार-बार अपनी जगह बदल रहा था। बाद में उसे विश्वास नगर से दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान भाटी ने बताया कि वह पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर रही थी। भाटी कागज की एक फैक्ट्री में काम करता है।
पुलिस ने बताया कि वह महिला द्वारा नजरअंदाज किए जाने से खुश नहीं था और इससे नाराज होकर उसने उस पर हमला कर दिया। अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook



