अंकिता हत्याकांड: उत्तराखंड में बंद का मामूली असर दिखा

अंकिता हत्याकांड: उत्तराखंड में बंद का मामूली असर दिखा

अंकिता हत्याकांड: उत्तराखंड में बंद का मामूली असर दिखा
Modified Date: January 11, 2026 / 08:10 pm IST
Published Date: January 11, 2026 8:10 pm IST

देहरादून, 11 जनवरी (भाषा) अंकिता भंडारी हत्याकांड के कारण उत्तराखंड में आए राजनीतिक तूफान के बीच रविवार को राज्य में बंद का हल्का असर देखने को मिला ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर क्षेत्रों में यातायात और सामान्य जीवन अप्रभावित रहा ।

प्रदेश में रविवार को ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद रहते हैं ।

 ⁠

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अंकिता हत्याकांड के मामले से सख्ती से निपटने में राज्य सरकार की कथित विफलता के विरोध में उत्तराखंड बंद का आह्वान किया था। कांग्रेस ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया था।

प्रदेश बंद के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं और बाजारों एवं संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हत्याकांड की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की शुक्रवार को सिफारिश की। इसे देखते हुए व्यापार संगठनों ने इस बंद से खुद को अलग कर लिया था।

भाषा दीप्ति सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में