अंकिता हत्याकांड: भाजपा नेता की छवि खराब करने के आरोप में पूर्व विधायक समेत दो पर मुकदमा

अंकिता हत्याकांड: भाजपा नेता की छवि खराब करने के आरोप में पूर्व विधायक समेत दो पर मुकदमा

अंकिता हत्याकांड: भाजपा नेता की छवि खराब करने के आरोप में पूर्व विधायक समेत दो पर मुकदमा
Modified Date: December 25, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: December 25, 2025 6:45 pm IST

हरिद्वार, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दुष्यंत कुमार गौतम की सामाजिक छवि खराब करने के आरोप में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने में राठौर और सनावर के खिलाफ बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया ।

तहरीर में कहा गया है, “शिरोमणि गुरू रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और संत शिरोमणि गुरू रविदास अखाड़ा भारत के अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर और उर्मिला द्वारा उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने की मंशा से भ्रामक तथ्यों के आधार पर झूठे बयान दिए जा रहे हैं ।”

 ⁠

तहरीर के अनुसार, भाजपा से निष्कासित एवं ज्वालापुर से पूर्व विधायक राठौर, रविदास महापीठ पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं और इसलिए वह और सनावर गौतम पर अनर्गल आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं ।

तहरीर में ऐसा करके रविदास समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और वैमनस्य फैलाने की बात कहते हुए दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रार्थना की गयी है ।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर राठौर और सनावर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

अंकिता हत्याकांड में एक ‘वीआईपी’ को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सनावर के वीडियो और राठौर के साथ उनकी कथित बातचीत के ऑडियो ने उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया है ।

‘वीआईपी’ के नाम के खुलासे के लिए जहां कांग्रेस पूरे मामले की उच्चतम न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग कर रही है, वहीं भाजपा सनावर को एक संदिग्ध सामाजिक गतिविधि वाली महिला बताते हुए इन आरोपों से पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रही है ।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर में एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की 2022 में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी । इस मामले में तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है ।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में