राज्य कर्मचारियों को दिवाली का बोनस बांटने का ऐलान, इस सरकार ने भुगतान का आदेश किए जारी
Announcement to distribute Diwali bonus to state employees
लखनऊ,यूपी। योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बोनस बांटने का ऐलान कर दिया है। योगी सरकार ने दिवाली की सौगात देते हुए उन्हें 30 दिनों के बोनस भुगतान का आदेश जारी किया है।
इसके तहत राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए 30 दिन के बोनस भुगतान का आदेश दिया है।
पढ़ें- कम उम्र के लोगों को शराब की डिलीवरी नहीं होगी? कैसे सुनिश्चित करेगी सरकार.. इस हाईकोर्ट ने किए सवाल
इसके तहत, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों जिन्होंने छह कार्यदिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में 31 मार्च 2021को तीन साल या उससे अधिक समय तक लगातार काम किया हो प्रत्येक को कम से कम 240 दिन कार्यरत रहे हों, उनको भी यह सुविधा प्राप्त होगी।
पढ़ें- कोरोना का हॉटस्पॉट बना ये स्कूल, 32 छात्र मिले पॉजिटिव, 270 बच्चों का कराया गया टेस्ट
कर्मचारियों के बोनस की धनराशि का 75 प्रतिशत भाग संबंधित कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। वहीं, शेष 25 प्रतिशत का नकद भुगतान किया जाएगा।
पढ़ें- अंडरगारमेंट्स पहनकर मॉडल ने किया मंगलसूत्र का विज्ञापन.. अब ट्रोल हुए फेमस डिजाइनर

Facebook



